

Bokaro (Jharkhand) : झारखंड के गावां थाना क्षेत्र स्थित चक गांव में बुधवार की सुबह मातम पसर गया। बोकारो में दामोदर नदी में नहाने के दौरान डूबे हवलदार मधुसूदन प्रसाद यादव का शव जैसे ही उनके घर पहुंचा, चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते हवलदार के घर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों के रुदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया, और वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम थीं। मधुसूदन प्रसाद यादव बोकारो जिले के अमलाबाद ओपी में तैनात थे। सोमवार की दोपहर वह दामोदर नदी के धोबिया घाट पर नहा रहे थे, तभी पानी के तेज बहाव में बह गए।

24 घंटे बाद मिला शव
घटना के बाद उन्हें खोजने के लिए तत्काल गोताखोरों की मदद ली गई, लेकिन काफी प्रयासों के बाद मंगलवार दोपहर उनका शव धोबिया घाट से करीब पांच किलोमीटर दूर नदी से बरामद हुआ। बोकारो में कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव चक भेजा गया, जहां शव के पहुंचते ही कोहराम मच गया।

