

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को यह धमकी एक वायरल वीडियो के जरिए दी गई है। आरोप है कि यह धमकी गिरिडीह के अंकित मिश्रा नामक एक युवक ने दी है। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं। (हालांकि, THE PHOTON NEWS इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

धमकी भरे वीडियो के सामने आने के बाद, गिरिडीह के एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को भी यह वीडियो मिला है और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि धमकी देने वाले युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Jharkhand ministers threat : खुद को बताया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य
आरोपी अंकित मिश्रा ने वीडियो में दावा किया है कि उसका संबंध कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। उसने कहा है कि दोनों मंत्रियों के साथ उसका कोई व्यक्तिगत विवाद है। वीडियो में उसने मंत्रियों को धमकी देते हुए कहा है कि अगर वे 24 घंटे के भीतर उससे माफी नहीं मांगते हैं, तो वह उन्हें जान से मार देगा। पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाला युवक गिरिडीह के बभनटोली मोहल्ले का रहने वाला है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में युवक खुले तौर पर मंत्रियों को धमका रहा है, जिससे मामले की गंभीरता और भी बढ़ गई है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
