

Jamshedpur News : नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से मोटी रकम वसूल रहे ठगों को कपाली ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक तमोलिया क्षेत्र में रहकर भारत के अलग-अलग राज्यों से आए भोले-भाले युवकों को कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे।

हाल ही में उन्होंने कई युवकों से 30 से 35 हजार रुपये तक वसूले और उन्हें नौकरी के नाम पर प्रोडक्ट प्रचार कार्य में लगा दिया। करीब 200 से अधिक युवक इस ठगी का शिकार हो चुके हैं।

आज सुबह कुछ पीड़ित युवकों ने स्थानीय लोगों को ठगी की जानकारी दी। इसके बाद लोगों ने मौके पर मौजूद चार सुपरवाइजरों को रोककर पूछताछ की और कपाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को ओपी ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी।

कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश चल रही है कि इस पूरे नेटवर्क में और कौन शामिल है। पुलिस अब तक हुई ठगी और आरोपियों के नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है।
