Home » Dumka Road Accident : दुमका में हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हेलमेट न पहनने से गई जान

Dumka Road Accident : दुमका में हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हेलमेट न पहनने से गई जान

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dumka (Jharkhand) : झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत रामगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हुआ। रामगढ़-दुमका मुख्य मार्ग पर प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप एक हाइवा और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार रुबीलाल मोहली (निवासी – पुनसिया गांव, अमड़ापहाड़ी पंचायत) की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद हाइवा चालक फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रुबीलाल बाइक से उछलकर काफी दूर बीच सड़क पर सिर के बल गिर पड़ा। गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी हालत बिगड़ गई। सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल रुबीलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने हाइवा और बाइक को जब्त कर लिया है, जबकि हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सरकारी मदद दिलाने का आश्वास

नपुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेज दिया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) कमलेंद्र कुमार सिन्हा भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें यथासंभव सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

हेलमेट न पहनने से गई जान

जानकारी के मुताबिक रुबीलाल रामगढ़ बाजार से घर लौट रहा था और इसी दौरान यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर रुबीलाल हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा होता तो उसकी जान बच सकती थी। दुर्घटना के दौरान सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई।

Related Articles

Leave a Comment