

RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को सुबह में ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक मां अपनी बच्ची को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से मुआवजे और सड़क पर ट्रकों की अनियंत्रित आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

