Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। माना जा रहा है कि इस विधानसभा सीट से दिवंगत रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को टिकट मिलेगा। सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले जेएमएम के वरिष्ठ नेताओं की रांची में मीटिंग हुई थी और इस मीटिंग में तय किया गया है कि सोमेश सोरेन को ही टिकट दिया जाए। झामुमो की तरफ से जिला इकाई को भी इस बात का संकेत दे दिया गया है कि वह जिले की राजनीति में सोमेश सोरेन के पक्ष में माहौल बनाएं। वहीं दूसरी तरफ, भाजपा से पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन का टिकट पक्का माना जा रहा है। इससे साफ है घाटिशला के चुनावी अखाड़े में झामुमो से सोमेश सोरेन तो भाजपा की तरफ से बाबूलाल सोरेन का मुकाबला होगा।
रविवार को साकची स्थित पार्टी के जिला संपर्क कार्यालय में सोमेश सोरेन का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यालय पहुंचने पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में पूर्व सांसद सुमन महतो समेत बड़ी संख्या में झामुमो नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अभिनंदन के दौरान सोमेश सोरेन ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करना ही उनका पहला लक्ष्य है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता से जो समर्थन और स्नेह मिल रहा है, वही उनकी ताकत है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि वे एकजुट होकर घाटशिला उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेताओं के साथ सोमेश सोरेन की मीटिंग भी हुई। इस मीटिंग में घाटशिला उप चुनाव की रणनीति तैयार की गई। गौरतलब है कि सीएम हेमंत सोरेन कोलकाता से लौटने के क्रम में शनिवार को बहरागोड़ा में रुके थे। यहां उन्होंने बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती और अन्य नेताओं को घाटशिला विधानसभा उप चुनाव को लेकर तैयारी तेज करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

