Home » Ghatshila News : ट्रेन यात्रा के दौरान यात्री की तबीयत बिगड़ी, घाटशिला अस्पताल पहुंचते ही मौत

Ghatshila News : ट्रेन यात्रा के दौरान यात्री की तबीयत बिगड़ी, घाटशिला अस्पताल पहुंचते ही मौत

Train Passenger Death : सहयात्रियों की सूचना पर आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें घाटशिला स्टेशन पर उतारा और अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया।

by Rajesh Choubey
Dead Body Found old man drowned in Jamshedpur in swarnrekha
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ghatshila (Jharkhand ) : लोकमान्य टर्मिनल–शालीमार हावड़ा एक्सप्रेस (अप ट्रेन संख्या 18029) में सफर कर रहे यात्री मुकेश घोष (37 वर्ष) की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। वे लोकमान्य टर्मिनल से शालीमार जा रहे थे। घटना जमशेदपुर और घाटशिला के बीच घटी।

सहयात्रियों की सूचना पर आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें घाटशिला स्टेशन पर उतारा और अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉ. भोगान सोरेन ने जांच कर उन्हें मृत (Train Passenger Death) घोषित किया। डॉक्टर ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

आरपीएफ एसआई स्वपन चंद्र महतो ने बताया कि मृतक मुकेश घोष पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के निवासी थे। सूचना मिलने पर उनके परिजनों को खबर दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक शव अस्पताल में ही रखा गया था।

Read Also: Ghatshila News : घाटशिला में महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Related Articles