Home » Garhwa Road Accident : गढ़वा में बाइक और बोलेरो की टक्कर, नानी-नाती की मौत, युवक गंभीर

Garhwa Road Accident : गढ़वा में बाइक और बोलेरो की टक्कर, नानी-नाती की मौत, युवक गंभीर

by Anand Mishra
Garhwa Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Garhwa (Jharkhand) : झारखंड के गढ़वा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य पथ पर भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बनसानी गांव स्थित ईंट भट्ठा मोड़ के पास बाइक और बोलेरो की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक महिला और उसका नाती मौके पर ही मौत के शिकार हो गए, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही भवनाथपुर पुलिस और खरौंधी प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। घायलों और मृतकों को निजी वाहन से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद केतार थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर निवासी पुनीत उरांव की 60 वर्षीय पत्नी पचिया देवी और खरौंधी थाना क्षेत्र के कोशलीबार निवासी भुनेश्वर सिंह के पुत्र 30 वर्षीय विनय सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं इसी गांव के चंद्रदेव सिंह के पुत्र मनीष सिंह का इलाज सीएचसी में जारी है।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विनय सिंह और मनीष सिंह अपनी नानी पचिया देवी को लेकर बाइक से मुकुंदपुर से कोशलीबार लौट रहे थे। जैसे ही वे बनसानी ईंट भट्ठा मोड़ के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक यूपी नंबर की बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही पचिया देवी और विनय सिंह की मौत हो गई।

शोक में डूबा क्षेत्र

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रजनी रंजन पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने कागजी कार्रवाई पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो एवं बाइक को थाने में सुरक्षित मंगवा लिया। इस दुखद घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। खरौंधी के जनप्रतिनिधि धर्मराज पासवान, पंकज दुबे समेत कई लोग सीएचसी पहुंचकर पीड़ित परिवार को सहयोग और सांत्वना देने में लगे रहे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Comment