Home » RAMGARH NEWS: रामगढ़ में बस और ट्रक की भिड़ंत में तीन की मौत, 24 यात्री घायल

RAMGARH NEWS: रामगढ़ में बस और ट्रक की भिड़ंत में तीन की मौत, 24 यात्री घायल

RAMGARH NEWS: रामगढ़ में बस और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत

by Vivek Sharma
RAMGARH ACCIDENT
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh (Jharkhand) : रामगढ़ के सदर थाना क्षेत्र के छतरमांडू में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यात्रियों से भरी बस और कोयला लदे ट्रक की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे में मृतकों में ट्रक चालक मनीष कुमार (बेंगावरी केरेडारी, हजारीबाग), विलासो देवी (जैनामोड़, बोकारो) और बस में सवार अधिवक्ता अरविंद कुमार पाठक (गोला, रामगढ़) शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रिम्स, रांची रेफर किया गया, जबकि अन्य का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

कैसे हुआ हादसा

धनबाद से रामगढ़ आ रही श्री गोकुल बस (JH 10 BM 8219) का चालक ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रहे कोयला लदे ट्रक (JH 13 C 0232) से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घायलों की स्थिति

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया। घायलों में बिजेंद्र रजवार, कान्हू कुमार, सूरज रजवार, मधु रानी, सरिता कुमारी, डब्लू महतो, सुरखी पांडेय, मंटू कुमार, सगुफ़्ता उर्फ पम्मी, शिबू साव, पानो देवी, बसंती देवी सहित कई अन्य यात्री शामिल हैं।

READ ALSO: PALAMU NEWS: पलामू में हेमंत कुमार हत्याकांड में तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा

Related Articles

Leave a Comment