Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के धूसरा गांव में डायरिया का कहर टूट पड़ा है। आदिवासी सबर समुदाय का यह गांव पूरी तरह से बीमारी की चपेट में आ चुका है। अधिकांश परिवारों के सदस्य डायरिया से पीड़ित हैं। हालात बिगड़ने पर आठ लोगों को गंभीर स्थिति में जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में जारी है।
गांव की सुमन सबर ने बताया कि उनके परिवार के चार सदस्य इस बीमारी से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक भी चापाकल नहीं है। मजबूरी में लोग बरसात के दिनों में दूषित कुएं का पानी पीते हैं, जिसमें कीड़े-मकौड़े तक पाए जाते हैं। यही कारण डायरिया फैलने की बड़ी वजह बन गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक न तो स्वास्थ्य विभाग और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया है। इस लापरवाही से गांव में दहशत और चिंता का माहौल है।