Home » Jamshedpur News : दुर्गा पूजा पर बैंकों व ज्वैलरी शॉप पर रहेगी पुलिस की निगरानी, कॉलोनी व महिला सुरक्षा पर रहेगा ध्यान

Jamshedpur News : दुर्गा पूजा पर बैंकों व ज्वैलरी शॉप पर रहेगी पुलिस की निगरानी, कॉलोनी व महिला सुरक्षा पर रहेगा ध्यान

Jamshedpur News : लौहनगरी में सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी, SSP पीयूष पांडे ने जवानों को दिए सख्त निर्देश

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur police alert on durga puja
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : दुर्गा पूजा के मौके पर शहर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लौह नगरी की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। त्योहार को देखते हुए पुलिस की चप्पे-चप्पे पर चौकसी की गई है। कंट्रोल रूम के जरिए शहर की निगरानी चल रही है। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि त्योहार के दौरान खास तौर से बैंकों, ज्वैलरी शॉप्स और अपार्टमेंट्स पर निगरानी रखी जाए। इन इलाकों में गश्त बढ‍़ाने को कहा गया है ताकि, पर्व के दौरान कोई बड़‍ी आपराधिक घटना अंजाम नहीं दी जा सके। साथ ही महिला सुरक्षा पर भी ध्यान रखा जा रहा है।

गुरुवार को साकची स्थित सीसीआर में एसएसपी पीयूष पांडे ने पुलिस अधिकारियों और जवानों की ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि इन दिनों बाजार और पंडालों में भीड़ सबसे ज्यादा रहती है, ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि कोई भी श्रद्धालु या आम नागरिक असुविधा का सामना न करे।

पंडालों पर विशेष निगरानी

एसएसपी ने जवानों को निर्देश दिया कि दिन में कम से कम दो बार पंडालों में जरूर जाएं। अगर कहीं कोई संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु दिखे तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दें। पंडालों के आसपास असामाजिक तत्वों पर भी विशेष नजर रखने को कहा गया है।

संपर्क और गश्ती पर जोर

उन्होंने कहा कि सभी जवान कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क में रहें। गश्त के लिए उपलब्ध मोटरसाइकिल और हैंडसेट का उपयोग करें। किसी भी तरह की गड़बड़ी दिखते ही तुरंत सूचना दें।

छिनतई और चोरी रोकना प्राथमिकता

पीयूष पांडे ने बताया कि पूजा के समय छिनतई और वाहन चोरी की घटनाएं अक्सर बढ़ जाती हैं। लोग घरों में ताला लगाकर घूमने जाते हैं, ऐसे में बाइक और अन्य वाहनों की चोरी की आशंका रहती है। इसकी रोकथाम के लिए लगातार पेट्रोलिंग होनी चाहिए। साथ ही जवानों के पास थाना प्रभारी और पदाधिकारियों के संपर्क नंबर होने चाहिए।

Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति

Related Articles

Leave a Comment