चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांड्रासाली ओपी थाना अंतर्गत गालूबासा गांव में एक दु:खद घटना सामने आई है। गुरुवार की रात 26 वर्षीय टूरा गोप नामक युवक ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव घर से करीब आधा किलोमीटर दूर मिला।
मृतक के दो बच्चे
मृतक टूरा गोप विवाहित था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। उसकी पत्नी इस समय गर्भवती है। मृतक के चाचा मुनिलाल गोप ने बताया कि टूरा गोप की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
पुलिस जांच में जुटी
शुक्रवार सुबह गांव के युवा जब मैदान खेलने जा रहे थे, तभी उन्हें पेड़ पर युवक का शव लटका दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत जानकारी गांव के मुंडा राबिन बानरा को दी। इसके बाद मुंडा ने पांड्रासाली ओपी को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी मृणाल कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, चाईबासा भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।