Home » Jamshedpur News : मानगो में बाइक चोर गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार, आठ बाइकें बरामद, 5 साल में 635 चोर भेजे गए जेल

Jamshedpur News : मानगो में बाइक चोर गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार, आठ बाइकें बरामद, 5 साल में 635 चोर भेजे गए जेल

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur News mango
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : मानगो थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक संगठित का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की आठ स्प्लेंडर प्लस बाइकें बरामद की हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है

  • आफताब अली (19), निवासी आजादबस्ती मानगो
  • जिलानी खान उर्फ जुम्मन (20), निवासी नार्दन टाउन बिष्टुपुर
  • मोहसिन उर्फ विक्की (19), निवासी जवाहरनगर मानगो
  • कादिर खान (18), निवासी जवाहरनगर मानगो
  • आयान उर्फ छोटी उर्फ चोटी (19), निवासी कपाली रोड सरायकेला

ये सभी शातिर अपराधी शहर के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी कर गिरोह के जरिए बेचते थे। बरामद आठों बाइकें मानगो, बिष्टुपुर, कदमा, आजादनगर, एमजीएम, साकची और बोड़ाम थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। मानगो थाना प्रभारी नित्यानन्द प्रसाद के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही थी और गुप्त सूचना पर उन्हें पकड़ा गया।

शहर में बाइक चोर गिरोह के छह गैंग सक्रिय

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पहले जमशेदपुर में हर साल करीब 38 बाइक चोरी होती थीं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद यह आंकड़ा घटकर 22 रह गया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 635 बाइक चोर गिरफ्तार किए गए हैं और फिलहाल शहर में सक्रिय 6 बाइक चोरी गिरोहों पर पुलिस का क्रैकडाउन जारी है।

Read Also- Jharkhand Land Scam : एसीबी ने Nexgen संचालक को दबोचा, 2013 से चल रहा था खेल : Nexgen Director Arrested

Related Articles

Leave a Comment