Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो किसानों की दुखद मौत (Jamshedpur Lightning Farmers Death) हो गई। यह हृदय विदारक घटना बोड़ाम थाना क्षेत्र के नामशोल गांव में दोपहर लगभग एक बजे हुई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि नामशोल गांव के निवासी चक्रधर कुंभकार (50) और प्रभास सिंह (48) दोपहर के समय गोभी के खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और तेज बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते उन पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से दोनों किसान खेत में ही गिर पड़े और बेहोश हो गए।
Jamshedpur Lightning Farmers Death : पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिजन तत्काल दोनों किसानों को उठाकर बोड़ाम के चिरुडीह नर्सिंग होम ले गए। हालांकि, वहां मौजूद डॉक्टरों ने जाँच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर बोड़ाम थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों किसानों के शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया है। इस घटना से स्थानीय किसान समुदाय में शोक का माहौल है।