67
Jamshedpur : जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए हैं। ट्रैफिक प्लान बदल दिया गया है ताकि त्योहार के दौरान आवागमन की व्यवस्था सुचारू बनी रहे। इसके लिए कुछ सड़कों को वन वे कर दिया गया है तो खास पंडाल जाने के लिए विशेष सड़कों को रास्ता बनाया गया है। ट्रैफिक की यह नई व्यवस्था 28 सितंबर रविवार से लागू कर दी गई है। यह व्यवस्था दो अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर बाद दो बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगी।
- मानगो से आनेवाले ऑटो रिक्शा, दो पहिया व चार पहिया वाहन मानगो बस स्टैंड चौक से सीधे पुराने एमजीएम अस्पताल होते हुए शीतला मंदिर होकर दिल्ली दरबार होटल के रास्ते साकची गोलचक्कर चले जाएंगे। इसी तरह साकची से मानगो जानेवाले ऑटो रिक्शा बंगाल क्लब से सीधे किताब लाईन ओल्ड कोर्ट मोड़ से मेरीन ड्राईव मोड़ होते हुए पुराने पुल के रास्ते ही मानगो की तरफ जाएंगे। दोनों सड़क पर ऑटो के लिए वन वे रहेगा। यानि कोई भी आटो साकची गोलचक्कर से होटल दिल्ली दरबार होते हुए शीतला मंदिर एवं पुराने एमजीएम अस्पताल की तरफ नहीं जाएंगे। इसी तरह, मानगो छोटी पुलिया होकर मेरिन ड्राईव होते हुए पुराना कोर्ट मोड़, बंगाल क्लब होते हुए कोई भी ऑटो रिक्शा साकची गोलचक्कर नहीं आएग।
- साकची गोलचक्कर से भालुबासा बारीडीह की ओर जाने वाले दो पहिया तीन पहिया/चार पहिया और छोटे वाहन स्ट्रेट माईल रोड होकर रामलीला मैदान कुम्हारपाड़ा होते हुए भालुबासा और बारीडीह के तरफ जाएंगे। अगर, काशीडीह पूजा पंडाल आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से जाम की स्थिति होती है तो इन वाहनों को बाराद्वारी सुपरवाईजर फ्लैट होते हुए एपेक्स अस्पताल होकर टेलीफोन एक्सचेंज के रास्ते से निकाला जाएगा। बारीडीह, सिदगोड़ा, भालुबासा की तरफ से साकची, मानगो डिमना के तरफ जाने वाले सभी वाहनों का मार्ग कुम्हारपाड़ा से होकर न्यू बाराद्धारी, पुराना टेलीफोन एक्सचेंज के रास्ते होकर तय किया गया है।
- बारीडीह, एग्रिको और भालुबासा के रास्ते से साकची आने वाले वाहन जो काशीडीह पूजा पंडाल में जाना चाहते हैं, वह कुम्हारपाड़ा (जानकी भवन) से बाईं तरफ जाएंगे और ठाकुर प्यारा सिंह मैदान में इनकी पार्किंग की व्यवस्था है। सीतारामडेरा की तरफ से पुल पार कर के काशीडीह पूजा पंडाल में आने वाले वाहनों को डीएसएम स्कूल के सामने रोक दिया जाएगा। यहां पर डीएसएम स्कूल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सागर होटल के पास से काशीडीह पूजा पंडाल में आनेवाले सभी वाहनों को सागर होटल के बगल से काशीडीह नहीं जाने दिया जाएगा। इन सभी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था जेएमसी के सामने के मैदान एवं 09 नम्बर टैक्सी स्टैण्ड में बनाई गई है। राजीव गांधी चौक साकची के रास्ते काशीडीह पूजा पंडाल में आनेवाले सभी वाहनों को राजीव गांधी चौक में रोक दिया जाएगा। इन वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था काशीडीह उच्च विद्यालय में की गई है।
- साकची, मानगो से बारीडीह, सिदगोड़ा, भालूबासा, एग्रिको, टेल्को और गोलमुरी की तरफ जाने वाले सभी तरह के वाहन (दो पहिया वाहन को छोड़कर) मानगो पुल के दक्षिण भाग से भुईयांडीह रोड से निकाले जाएंगे।।
- मानगो बस स्टैंड की तरफ से भुईयांडीह पूजा पण्डाल में जाने वाले वाहनों के लिए श्मशान घाट से पहले दाहिने तरफ खाली जगह में पार्किंग का इंतजाम किया गया है। एग्रिको, एनएमएल चौक (लिट्टी चौक) की तरफ से मुईयांडीह पूजा पण्डाल आने वाले वाहनों के लिए गैस गोदाम और गैरेज की खाली पड़ी जमीन में पार्किंग का इंतजाम है।
- गोलमुरी, बर्मामाईन्स से साकची की तरफ आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था आरडी टाटा गोलचक्कर के पास 407 स्टैंड पर है।
- साकची बंगाल क्लब पूजा पंडाल में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आम बगान और जुबली पार्क के गेट नं०-01 (टैगोर एकेडमी) के सामने की गई है।
- टेल्को, गोलमुरी, रेलवे ओवर ब्रिज, बर्मामाईन्स से साकची आने वाले सवारी वाहन केरला समाज स्कूल एवं एनटीटीएफ के परिसर में पार्किंग की व्यवस्था है। इसके आगे सवारी वाहनों का परिचालन वर्जित है।
- बिष्टुपुर से साकची आने वाले दो पहिया वाहन और गोलमुरी से आने वाले वाहनों के लिए 09 नम्बर स्टैंड एवं सुपरवाईजर फ्लैट के मैदान में पार्किंग है।
- नीलडीह गोलचक्कर, तार कम्पनी, टेल्को मेन गेट, लेबर ब्यूरो चीक से होते हुए गोविन्दपुर की तरफ वाहनों का परिचालन होगा। नीलडीह गोलचक्कर लेबर ब्यूरो चौक एवं इसके आगे गोविन्दपुर मोड़ तक कोई भी वाहन पार्क नहीं किए जा सकेंगे।
- टेल्को डी रोड पूजा में जाने वाले वाहनों का पार्किंग व्यवस्था पूजा पंडाल के उत्तर इंजन पार्क में तथा पूरब खाली स्थान में होगी।
- टेल्को साबुज कल्याण संघ में लेबर ब्यूरो से सबुज कल्याण, टेल्को गुरुद्वारा से सबुज कल्याण तक किसी प्रकार के वाहन का परिचालन नहीं होगा। यहां साबुज कल्याण के दक्षिण एक पार्किंग, लेबर व्यूरो के दक्षिण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास दूसरी पार्किंग और सबुज कल्याण के उत्तर गुरुद्वारा के सामने तीसरी पार्किंग का इंतजाम किया गया है।
- लेबर ब्यूरो से आगे शिव पार्वती पूजा पंडाल के सामने पेट्रोल पंप के बगल में पार्किंग की व्यवस्था है।
- बर्मामाईन्स दुर्गा पूजा मैदान में टेल्को, ट्यूब गेट की तरफ से स्टार टॉकिज और रेलवे स्टेशन जाने के लिए मार्ग तय किया गया है।
बर्मामाईन्स दुर्गा पूजा मैदान में टेल्को, ट्यूब गेट के तरफ से स्टार टॉकिज एवं रेलवे स्टेशन जाने के लिए सभी तरह के वाहनों का आवागमन नामदी रोड, बीणा रोड, मोना रोड, बीएमपी स्कूल के किनारे से होते हुए टीआरएफ मैदान के सामने वाली सड़क से स्टार टॉकिज होते हुए बर्मामाईन्स ओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन की ओर मैदान की तरफ होगा।
यह रास्ता वन वे रहेगा। ट्यूब गेट की तरफ से बार्ममाईन्स दुर्गा पूजा पार्किंग वीणा रोड, बीपीएम उच्च विद्यालय में है। रेलवे स्टेशन से ट्यूब गेट, टेल्को. मनीफीट, आदि क्षेत्रों में जाने के लिए वाहनों का परिचालन बर्मामाईन्स रेलवे ओभर ब्रिज, स्टार टॉकिज, एनएमएल गोलचक्कर, बर्मामाईन्स थाना, बर्मामाईन्स गोलचक्कर होते हुए ट्यूब गेट के तरफ होगा। यह रास्ता वन वे होगा, आरडी टाटा गोलबक्कर, सुनसुनिया गेट के तरफ से बर्मामाईन्स दुर्गा पूजा मैदान में आने वाले वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था आरके कांस्ट्रक्शन के कैंपस में होगी। जेम्को और लक्ष्मीनगर की तरफ बर्मामाईन्स दुर्गा पूजा मैदान की ओर आने वाले वाहनों की पार्किंग टीआरएफ मैदान में होगी। - खरकई पुल बिष्टुपुर की तरफ से आदित्यपुर जाने वाले पुराने पुल के सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णरूपेण बंद रहेगा। इस पुल से सिर्फ पैदल चलने वाले लोग ही आवागनम करेंगे।
- मैला टंकी से आदित्यपुर जाने वाले सभी वाहन वोल्टास गोलचक्कर से घूम कर खरकई नदी पर बने नए पुल से आदित्यपुर आना जाना करेंगे।
- छोटे सभी प्रकार के वाहन खरकाई पुल से आदित्यपुर की ओर जाएंगे। आदित्यपुर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस तरफ से भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
- कदमा थाना से रानीकुदर पूजा पंडाल की तरफ किसी भी तरह के वाहन नहीं जा सकेंगे। दो पहिया वाहनों की पार्किंग, कदमा थाना के सामने मैदान में तथा गणेश पूजा मैदान में बीएच एरिया के पास रहेगी।
- सोनारी से कदमा आनेवाले वाहन कदमा सोनारी लिंक रोड से होकर आना जाना करेंगे।
- रानीकुदर दुर्गापूजा पंडाल एवं बिष्टुपुर, आदित्यपुर, शास्त्रीनगर की ओर आने वाले वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था धोबी घाट कदमा में होगी।
- बिष्टुपुर और साकची की तरफ से रंकिणी मंदिर व रानीकुदर पूजा पण्डाल से कदमा जाने वाले वाहन जुस्को ऑफिस गोलचक्कर से धतकीडीह होते हुए गणेश पूजा मैदान कदमा के नजदीक स्थित ट्रेन्गुलर मोड़ तक जा सकेंगे। गणेश पूजा मैदान कदमा में वाहनों के पार्किंग का इंतजाम है। गणेश पूजा मैदान से कदमा और गोपाल मैदान बिष्टुपुर की तरफ आने वाले वाहन कदमा, सोनारी लिंक रोड होकर सर्किट हाउस गोलचक्कर से जाया करेंगे।
- रामदास भट्ठा पुलिया से होकर कोई भी वाहन रानीकुदर की ओर तरफ नहीं जा सकेंगे।।
- रेलवे स्टेशन टाटा नगर से बागबेड़ा थाना होते हुए रेलवे फाटक एवं वीर केंवर सिंह चौक एवं बाटा चौक जुगसलाई की तरफ से भी भारी व्यवसायिक वाहन जुगसलाई बाजार की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- बाटा चौक की तरफ से रेलवे फाटक की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा। बाटा चौक से लेकर बीर कुंवर सिंह चौक तक कोई भी वाहन मुख्य मार्ग पर पड़ाव नहीं करेंगे।
- करनडीह परसुडीह की ओर से आने वाले वाहन रेलवे क्लब मोड़ से केन्द्रीय विद्यालय होते हुए ट्रेन लाईटिंग डीपो मोड़ से (मछुआ गली) मुख्य मार्ग की तरफ जाएंगे। यह रास्ता भी वन वे होगा।
- रेलवे ओवर ब्रिज स्टेशन की ओर से टेल्को, गोलमुरी एवं साकची की ओर जाने वाले वाहन टीआरएफ मोड़ से चूना भट्ठा रोड जाएंगे। संकटा सिंह पेट्रोल पम्प के बगल से रेलवे कॉलोनी (सब्जी मंडी) जाने वाली सड़क पर कोई वाहन नहीं चलेगा। इस रोड पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- साकची, गोलमुरी एवं टेल्को से ओवर ब्रिज स्टेशन की ओर जाने वाली सभी वाहन एचएनएम गेट और ट्यूब गेट गोलचक्कर, बीओसी गैस मोड़, बीपीएम उच्च विद्यालय मोड़ से होते हुए बर्मामाईन्स रेलवे ओवर ब्रिज की तरफ जाएंगे।
- सोनारी से सर्किट हाउस एरिया जाने वाले वाहन सोनारी हवाई अड्डा चौक से डीसी आवास होते हुए आएंगे। सर्किट हाउस गोलचक्कर से सोनारी जाने वाले वाहन सीएच एरिया मिलिट्री कैम्प रोड से सोनारी जाएंगे। साथ ही सीएच एरिया दुर्गा पूजा पण्डाल आने वाले श्रद्धालुओं के बाहनों के पार्किंग की व्यवस्था लोयला स्कूल खेल मैदान में है। सर्किट हाउस गोलचक्कर के नजदीक कोई भी गाड़ी पार्क नहीं की जाएगी। ऐसा करना दंडनीय होगा।
- सीएच एरिया, आशियाना गार्डेनन्, सोनारी की तरफ से मिलिट्री कैम्प होकर आने वाले वाहन सीएच एरिया, रोड नं० 3 से मुड़कर साकची एवं बिष्टुपुर की तरफ जाएंगे। सर्किट हाउस गोलचक्कर पूजा पण्डाल में आने वाले श्रद्धालु सीएच एरिया रोड नं0 2 के किनारे-किनारे वाहनों की पार्किंग होगी।
- कोई भी भारी वाहन को स्ट्रेट माईल रोड से पारसी मंदिर तथा पुराना कचहरी मोड़ से पुराने एमजीएम चौक और टेलीफोन एक्सचेंज रोड में पार्किंग नहीं की जाएगी। क्योंकि वहां पर पार्किंग दण्डनीय है। इसी तरह बंगाल क्लब से 9 नं० टैक्सी स्टैण्ड तथा टैक्सी स्टैण्ड से आरडी टाटा गोलचक्कर, नीलडीह गोलचक्कर से लेबर ब्यूरो गोलचक्कर तक एवं कदमा थाना से रंकिणी मंदिर चौक तक, एनएमएल गोलचक्कर से बर्मामाईन्स टैक्सी स्टैण्ड गोलचक्कर तक, मानगो चौक से बॉम्बे चौक तक एवं मानगो चौक से पारडीह चौक तक कोई भी भारी वाहन का पड़ाव सड़क पर नहीं रहेगा।
- दुर्गा पूजा पण्डालों के लिए दिनांक 28 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रशासन, पी०एच०डी०, बिजली विभाग, रेड क्रॉस सोसाईटी और अग्निशामक गाड़ियों को इस निषेध से छूट दी गई है। यह वाहन कहीं भी आना जाना कर सकते हैं।
- वर्जित स्थानों में शहरी क्षेत्र के अंदर 28 सितंबर से दो अक्टूबर तक तक आम जनता की गाड़ियों का उल्लेखित मार्गों के अतिरिक्त अन्य मार्गों पर परिचालन पूर्ववत रहेगा। केन्द्रीय शांति समिति के विधि-व्यवस्था में सहयोग देने के लिए छोटे वाहन (दो या चार पहिया) का परिचालन डीएसपी ट्रैफिक की अनुमति से किया जा सकेगा। थाना स्तर की शांति समिति को दूसरे थाना क्षेत्र में वाहन चलाने की इजाजत नहीं है। चिन्हित पार्किंग स्थल को छोड़कर अन्य नो पार्किंग जोन में लगने वाली सभी प्रकार की गाड़ियों से जुर्माना वसूला जाएगा।