RANCHI: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को सांसद मद से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। कुल 50 लाख रुपये की लागत से इन परियोजनाओं का निर्माण होगा। योजना के तहत हिनू स्थित बिहारी क्लब में भवन विस्तारीकरण, कर्बला चौक के पास सामुदायिक भवन और बुकरू के हाट बोरिया में सांस्कृतिक मंच के निर्माण की नींव रखी गई। इन कार्यों से स्थानीय नागरिकों को सामुदायिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
शिलान्यास के अवसर पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हर कार्य को समय पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रांची के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। गांव से लेकर शहर तक बुनियादी ढांचे और जनसुविधाओं के विकास पर निरंतर काम हो रहा है। उन्होंने रांचीवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।
मौके पर सुबोध सिंह गुड्डू, आलोक रंजन श्रीवास्तव, नीलम सिंह, रमाकांत द्विवेदी, राकेश सिंह, कैलाश केसरी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और सांसद मद से किए जा रहे विकास कार्यों को सराहा।