Home » Jamshedpur News: जमशेदपुर में तंत्र विद्या के नाम पर हत्या से लोगों का फूटा गुस्सा, गोलमुरी में प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी देने की मांग

Jamshedpur News: जमशेदपुर में तंत्र विद्या के नाम पर हत्या से लोगों का फूटा गुस्सा, गोलमुरी में प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी देने की मांग

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : गोलमुरी थाना अंतर्गत के गाढ़ाबासा में 20 वर्षीय अजय बासा उर्फ झंटू की तंत्र विद्या के नाम पर हुई हत्या के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है। बुधवार को मृतक के परिजन और स्थानीय लोग गोलमुरी थाना पहुंचे। यहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि तंत्र-मंत्र के नाम पर की गई यह हत्या समाज को हिला देने वाली है। ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। ताकि, भविष्य में कोई और बेकसूर इस तरह के अंधविश्वास का शिकार न बने।मृतक अजय की मां ने रोते हुए बताया कि तंत्र विद्या के नाम पर उनके बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी गई।

“घर का सहारा चला गया, अब मां-बेटी कैसे जिएंगी।” उन्होंने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। साथ ही प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द इंसाफ नहीं मिला तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। लोगों ने यह भी मांग की कि सरकार पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करे।

Related Articles

Leave a Comment