Jamshedpur : पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हावड़ा जिले के टिकियापाड़ा के पास एक बोलेरो गाड़ी से चार किलो सोना और पांच लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इस दौरान जमशेदपुर के चार युवकों को पकड़ा गया है। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण एसपी हावड़ा को सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन से करोड़ों रुपये कीमत का सोना और नकदी ले जाई जा रही है।
सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की और संदिग्ध गाड़ी को टिकियापाड़ा में रोक लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो सोना और नकदी बरामद हुआ।हिरासत में लिए गए युवकों में सोनारी थाना क्षेत्र के के पंचवटीनगर निवासी नितिन सिंह, मानगो थाना क्षेत्र के बालीगुमा के रहने वाले प्रवीण सिंह और टेल्को थाना क्षेत्र के भुवनेश्वरी मंदिर के पास रहने वाले सुमित रजक के रूप में हुई है।
बोलेरो चालक का नाम और पता अभी मालूम नहीं हो पाया है। फिलहाल बंगाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।बताते हैं कि इस तरह का नेटवर्क कमीशन पर सोने की सप्लाई करता है। जमशेदपुर के एक सोना कारोबारी ने बताया कि कुछ तस्कर कोलकाता या अन्य बड़े शहरों से सोना लाकर जमशेदपुर की दुकानों में सप्लाई करते हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि बरामद सोना कहां से आया और किसे सप्लाई होना था। इसके लिए पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।