Jamshedpur (Jharkhand): दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में सिदगोड़ा टाउन हॉल में पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग हुई। मीटिंग में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ स्वच्छता, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विस्तृत मंथन की गई।
बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया कि सभी विसर्जन घाटों पर सुरक्षा, सफाई और व्यवस्था की तैयारी चल रही है। डीसी ने बताया कि स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और ओडिशा के ब्यांगबिल डैम से पानी छोड़े जाने की संभावना है। इसको देखते हुए श्रद्धालुओं को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम, नाव और गोताखोर तैनात किए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि दुर्गोत्सव पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले में सामाजिक समरसता के साथ मनाया जा रहा है और विसर्जन भी शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। डीसी ने पूजा समितियों से कहा कि वह निर्धारित समय पर घाटों पर पहुंच जाएं और निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन जुलूस निकालें।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने थाना प्रभारियों को फ्लैग मार्च, ड्रोन निगरानी और विसर्जन मार्ग की साफ-सफाई की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि विसर्जन जुलूस में शामिल वाहन तकनीकी रूप से सुरक्षित हों। उन्होंने कहा कि नशे में जो चालक वाहन चलाएगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी। समितियों को अपने वालंटियर्स को सक्रिय रखने की भी हिदायत दी गई।