Home » Jamshedpur Rail News : बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस बक्सर तक जाएगी, सगौली-दानापुर एक्सप्रेस भी नरकटियागंज तक

Jamshedpur Rail News : बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस बक्सर तक जाएगी, सगौली-दानापुर एक्सप्रेस भी नरकटियागंज तक

by Mujtaba Haider Rizvi
Tatanagar railway station
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : मुसाफिरों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे बोर्ड ने दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के विस्तार को स्वीकृति दे दी है। अब बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस का सफर बक्सर तक और सगौली-दानापुर एक्सप्रेस का सफर नरकटियागंज तक होगा।

रेल मंत्रालय के निदेशक (कोचिंग) संजय आर. नीलम ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। यह निर्णय पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के प्रस्ताव पर लिया गया है। रेलवे ने आदेश दिया है कि इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया जाए।

विस्तार का विवरण

* ट्रेन संख्या 22843/22844 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (साप्ताहिक) अब बक्सर तक जाएगी।

* ट्रेन संख्या 15515/15516 सगौली-दानापुर एक्सप्रेस (दैनिक)

अब नरकटियागंज तक जाएगी।इस निर्णय से बिहार, झारखंड और आसपास के मुसाफिरों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर टाटानगर और आसपास से सफर करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।

Related Articles

Leave a Comment