Home » Jamshedpur Education News : जिला प्रशासन ने बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी के लिए शुरू किया “सिकुई-दिकुई” अभियान

Jamshedpur Education News : जिला प्रशासन ने बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी के लिए शुरू किया “सिकुई-दिकुई” अभियान

Sikui-Dikui Campaign : जिले का रिजल्ट शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने की दिशा में विशेष पहल

by Anand Mishra
Jamshedpur Education News: District administration launches “Sikui-Dikui” campaign for Board Exam 2026 preparation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम कार्यालय की ओर से सभी माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और इंटर महाविद्यालयों को 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची के निर्देशानुसार जिले में बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता और उत्कृष्ट परिणाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान “सिकुई-दिकुई” (Sikui-Dikui Campaign) शुरू किया गया है। इसके तहत छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को जोड़ते हुए रणनीति बनाई जा रही है।

अक्टूबर से शुरू होंगे साप्ताहिक टेस्ट

जनवरी 2026 से संभावित बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर अक्टूबर 2025 से कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए साप्ताहिक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इन टेस्ट के जरिए छात्रों की तैयारी का मूल्यांकन कर उनकी कमजोरियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

जिला प्रशासन ने दिए विशेष निर्देश

उपायुक्त की ओर से जारी आदेश में सभी विद्यालयों के लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया है—

  • दिसंबर 2025 की प्री-बोर्ड परीक्षा और शीतकालीन गृहकार्य का मूल्यांकन कर विषयवार रेमिडियल कक्षाओं का संचालन किया जाए।
  • कोर ग्रुप (मास्टर ट्रेनर्स) द्वारा भेजे गए प्रश्नपत्रों के आधार पर छात्रों को अभ्यास टेस्ट दिलाए जाएं।
  • 15 अक्टूबर 2025 से स्प्लिट सिलेबस (Split Syllabus) के अनुसार टेस्ट लिए जाएंगे।
  • विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन में छात्रों को योजनाबद्ध तरीके से अंक प्रदान किए जाएं।

बोर्ड परीक्षा 2026 में शत-प्रतिशत सफलता दिलाने वाले विद्यालयों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों व शिक्षकों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

शिक्षा गुणवत्ता सुधार की पहल

जिला प्रशासन ने सभी प्रधानाध्यापकों, प्राचार्यों और शिक्षकों से आपसी समन्वय और पूर्ण समर्पण के साथ इस अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया है। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि बेहतर रणनीति और नियमित अनुश्रवण से इस बार जिले का परीक्षा परिणाम राज्य स्तर पर उदाहरण बने।

Read Also: Tata Steel Chero Archers : टाटा स्टील की नई आर्चरी टीम ‘चेरो आर्चर्स’ का डेब्यू, प्रीमियर लीग में दिग्गज तीरंदाजों ने दिखाया दम

Related Articles

Leave a Comment