Home » Chakradharpur News : चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, सात युवक घायल

Chakradharpur News : चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, सात युवक घायल

Jharkhand Hindi News : थाना के पास हुई घटना, अब तक गिरफ्तारी नहीं, पुलिस पर उठ रहे सवाल

by Rajeshwar Pandey
Chakradharpur News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना में सात युवक घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, हरिजन बस्ती के दुर्गा पूजा पंडाल के विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों पर चक्रधरपुर थाना के पास हमला किया गया। तक़रीबन 15 की संख्या में हमलावर युवकों ने हरिजन बस्ती के सात युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और शरीर के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ वार किए।


घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया और हमलावर युवक मौके से भाग खड़े हुए। चाकूबाजी में घायल होने वालों में ध्रुव मुखी, गोविंदा मुखी, दिनेश मुखी, रिक्की मुखी, अतुल मुखी, अमन मुखी और अजय मुखी शामिल हैं। इन घायलों में से रिक्की मुखी नामक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।


सभी घायलों का इलाज चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जानकारी लेकर हमलावर युवकों की तलाश में जुट गई है। घायलों ने हमलावरों की पहचान भी की है। इधर घटना के बाद से हरिजन बस्ती में गुस्से का माहौल है। हरिजन बस्ती के लोग बड़ी संख्या में रेलवे अस्पताल में मौजूद रहे और पुलिस से हमलावरों के खिलाफ बड़ी सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। थाना के पास हुई इस घटना ने पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए। घटना के 12 घंटे बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Read Also- Godda Brown Sugar Arrest : गोड्डा में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment