Home » RANCHI NEWS : दुर्गापूजा के भव्य और सुरक्षित आयोजन पर जिला प्रशासन ने जताया आभार, जानें क्या कहा अधिकारियों ने

RANCHI NEWS : दुर्गापूजा के भव्य और सुरक्षित आयोजन पर जिला प्रशासन ने जताया आभार, जानें क्या कहा अधिकारियों ने

RANCHI NEWS: जिला प्रशासन ने सक्रियता और समन्वय के साथ दुर्गापूजा 2025 को सुरक्षित, भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया। सभी सहयोगियों का आभार जताया गया।

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND) : राज्य सरकार के मार्गदर्शन और जिला प्रशासन की मॉनिटरिंग के बीच दुर्गापूजा का आयोजन न केवल भव्य और भक्तिमय रहा, बल्कि सुरक्षित व सुव्यवस्थित भी रहा। प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए समन्वय और समर्पण के साथ हर स्तर पर तैयारी की, जिससे पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। शांतिपूर्ण ढंग से पूजा का आयोजन कराने पर जिला प्रशासन ने सभी का आभार जताया।

जिला प्रशासन ने बताया कि दुर्गापूजा का सफल आयोजन हमारी सामुदायिक एकता, सामाजिक सहभागिता और प्रशासनिक दक्षता का प्रतीक है। विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता और जनसुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। पूजा पंडालों और प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार निगरानी की गई, जिससे हर स्थिति पर तत्परता से नियंत्रण किया गया।

पंडालों में दी गई सुविधाएं

बिजली, पेयजल, स्वच्छता और भीड़ नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान सुगमता सुनिश्चित की गई। त्योहार के दौरान आवागमन सुचारू रखने के लिए विशेष यातायात योजना लागू की गई, जिससे जनता और श्रद्धालुओं को राहत मिली।

प्रतिमा विसर्जन के लिए विशेष इंतजाम

प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ व्यवस्था शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गईं। पूजा स्थल और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाए गए। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए जागरूकता और प्रबंधन, दोनों पर जोर दिया गया।

जिला प्रशासन ने पूजा आयोजन समितियों, सर्वधर्म केंद्रीय शांति समिति, मीडिया प्रतिनिधियों और समाज के प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त किया। प्रशासन ने कहा कि सामूहिक प्रयास के कारण ही आयोजन सफल रहा।


Related Articles

Leave a Comment