जमशेदपुर : साकची में शीतला मंदिर चौक के पास स्थित पुलिस अस्पताल में रविवार को रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी और जमशेदपुर पुलिस के संयुक्त सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर (Health Camp) का आयोजन किया गया है। इस हेल्थ कैंप का उद्घाटन SSP पीयूष पांडे जमशेदपुर ने किया।
शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों (Specialist Doctors) की टीम ने पुलिसकर्मियों को मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श दिया।आरोग्यम जांच केंद्र की मदद से ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, बीपी चेकअप, पीएफटी, हाइट-वेट टेस्ट और ऑडियोमेट्री टेस्ट (कान का टेस्ट) पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई है।
आम तौर पर ₹2500 की जांच पैकेज यहां सिर्फ ₹500 में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को जन औषधि केंद्र के जरिए मुफ्त दवाएं भी दी जा रही हैं। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के सचिव जितेश कुमार चौधरी ने बताया कि शिविर में जनरल फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट, डेंटल, गायनो, पीडियाट्रिक और जनरल सर्जन जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम पुलिसकर्मियों की जांच कर रही है। अब तक तकरीबन 150 पुलिसकर्मियों की जांच की जा चुकी है और कुल 250 पुलिसकर्मियों की जांच का टार्गेट रखा गया है।