Home » Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन से मानगो की बजाए यात्री को सुंदरनगर ले जाकर लूट लिया, दो आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन से मानगो की बजाए यात्री को सुंदरनगर ले जाकर लूट लिया, दो आरोपी गिरफ्तार

Railway Passenger Robbed : पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन, युवती का बैग, लेडीज पर्स और वारदात में प्रयुक्त बजाज टेंपो (JH05 EA 7665) बरामद कर लिया है।

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur railway passenger robbed after being taken to Sundarnagar, two accused arrested by police
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर की सुंदर नगर पुलिस ने 19 सितंबर की सुबह प्रेमी युगल के साथ हुई लूटपाट की घटना का खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन, युवती का बैग, लेडीज पर्स और वारदात में प्रयुक्त बजाज टेंपो (JH05 EA 7665) बरामद कर लिया है। इस घटना में एक अन्य आरोपी भी शामिल था। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

घटना के बारे में बताया गया है कि गम्हरिया के रहने वाले शुभांकर अपने परिचित महिला योगिता बोबड़े के साथ 19 सितंबर की तड़के करीब चार बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचे थे। वहां से उन्होंने मानगो बस स्टैंड जाने के लिए एक ऑटो पकड़ा। मगर, ड्राइवर और उसके दो साथी उन्हें गुमराह कर सुंदरनगर के भूरीडीह रेल फाटक की तरफ जंगलों की ओर ले गए।

वहां तीनों ने युगल को चाकू दिखाकर डराया, उनके मोबाइल, पर्स और बैग लूट लिए। विरोध करने पर शुभांकर पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। किसी तरह दोनों जंगल से भागकर सड़क पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और अब दो अपराधियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है।

Read Also: Jharkhand Shaharnama : मेला में धक्का-मुक्की

Related Articles

Leave a Comment