Home » Latehar Firing : टोरी रेलवे साइडिंग पर देर रात अपराधियों ने की गोलीबारी, एक मजदूर घायल : Tori Siding firing

Latehar Firing : टोरी रेलवे साइडिंग पर देर रात अपराधियों ने की गोलीबारी, एक मजदूर घायल : Tori Siding firing

Jharkhand Hindi News : मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी टोरी साइडिंग पहुंचे और वहां काम कर रहे मजदूरों को निशाना बनाकर शुरू कर दी फायरिंग

by Rakesh Pandey
Latehar Firing
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोरी रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कोयला साइडिंग पर रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग (Latehar Firing) की घटना को अंजाम दिया। इस गोलीबारी में गोपाल प्रसाद नामक एक मजदूर घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर किया गया है।

रंगदारी वसूली की आशंका, फायरिंग के बाद अपराधी फरार

मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात लगभग 12 बजे मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अपराधी टोरी साइडिंग पहुंचे और वहां काम कर रहे मजदूरों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। लगभग चार राउंड फायरिंग की गई, जिसमें गोपाल प्रसाद को पैर में गोली लगी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

घायल मजदूर का इलाज रिम्स में जारी

घायल मजदूर चंदवा निवासी है। उसे पहले लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार गोली उसके पैर में लगी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने शुरू की छापेमारी, अपराधियों की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जांच शुरू की। लातेहार डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने रेलवे साइडिंग क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रंगदारी वसूली के उद्देश्य से ऐसी घटनाएं बार-बार दोहराई जा रही हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

Read Also- Karaikal Road Accident : कराइकेला में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग किया जाम

Related Articles

Leave a Comment