Home » RANCHI NEWS: छुट्टियों के बाद लगा डीसी का जनता दरबार, जानें कैसी समस्याएं लेकर पहुंचे फरियादी

RANCHI NEWS: छुट्टियों के बाद लगा डीसी का जनता दरबार, जानें कैसी समस्याएं लेकर पहुंचे फरियादी

RANCHI: रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जनता दरबार में भू-राजस्व, पेंशन और अन्य जनसमस्याओं का त्वरित समाधान कर लोगों को राहत दी।

by Vivek Sharma
DC JANTA DARBAR
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद सोमवार को जनता दरबार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के समक्ष बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। सुदूर ग्रामीण इलाकों से आए लोगों की समस्याओं को डीसी ने प्रमुखता से सुना। जनता दरबार में जमीन विवाद, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन और राजस्व संबंधित मामलों में सुनवाई करते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया गया।

महिला को मिला वृद्धा पेंशन का लाभ

दरबार में आई एक महिला को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही थी तो उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जांच में पाया गया कि पेंशन स्वीकृत है और राशि बैंक खाते में भी भेजी जा रही है, लेकिन केवाईसी अपडेट न होने से निकासी में परेशानी हो रही थी। उपायुक्त ने संबंधित बैंक को तुरंत डीबीटी चालू करने का निर्देश दिया। डोरंडा में एक बुजुर्ग ने अपने बेटों द्वारा जमीन से बेदखल किए जाने की शिकायत की। उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी और अंचल अधिकारी को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया।

भू-राजस्व मामलों का निपटारा

जनता दरबार में दाखिल-खारिज, सीमांकन, दोहरी जमाबंदी और अवैध कब्जा जैसे कई भू-राजस्व मामलों पर डीसी ने खुद दस्तावेजों की जांच की और संबंधित अधिकारियों से बात कर त्वरित समाधान कराया। राहे अंचल के धनंजय महतो की शिकायत का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

खतियानी रैयतों की जमीन की सुरक्षा को लेकर निर्देश

बुंडू अंचल के एक खतियानी रैयत ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। जिस पर उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि खतियानी रैयतों की जमीन पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा न हो। वहीं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से संबंधित शिकायतों पर भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

READ ALSO: RANCHI SADAR NEWS: दाएं की जगह बाईं ओर था गॉल ब्लैडर, सदर अस्पताल में हुई स्टोन की सर्जरी

Related Articles

Leave a Comment