Home » Jharkhand Maoist Security : झारखंड में माओवादियों के ‘प्रतिरोध सप्ताह’ व 15 अक्टूबर को बंद के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी, CRPF की 12 बटालियन समेत भारी संख्या में फोर्स तैनात

Jharkhand Maoist Security : झारखंड में माओवादियों के ‘प्रतिरोध सप्ताह’ व 15 अक्टूबर को बंद के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी, CRPF की 12 बटालियन समेत भारी संख्या में फोर्स तैनात

* शांति सुनिश्चित करने के लिए सीमावर्ती जिलों पर विशेष नजर...

by Anand Mishra
Jharkhand Maoist Security
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा बुधवार से शुरू किए गए ‘प्रतिरोध सप्ताह’ और 15 अक्टूबर को आहूत बंद के मद्देनजर झारखंड पुलिस ने राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी है। संभावित हिंसा और व्यवधान से निपटने के लिए संवेदनशील स्थानों और महत्वपूर्ण यातायात मार्गों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है।

महानिरीक्षक (संचालन) माइकल राज ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस विरोध प्रदर्शन और बंद के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 12 बटालियन के साथ-साथ झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) और भारतीय आरक्षित वाहिनी (IRB) के 20 समूहों को तैनात किया गया है।

शांति व सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि “राज्य भर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने यह भी बताया कि सामान्य आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील स्थानों, सरकारी कार्यालयों और रेल तथा सड़क नेटवर्क सहित यातायात मार्गों पर अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

पुलिस बिहार, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे जिलों में संभावित प्रभावों से निपटने के लिए भी पूरी तरह तैयार है और सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस ने एक बयान में जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और बिना किसी डर के अपनी दैनिक गतिविधियाँ जारी रखने का आग्रह किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाल के दिनों में लगातार तलाशी अभियानों, वांछित माओवादियों के खात्मे और आत्मसमर्पण की सफलताओं ने वामपंथी चरमपंथियों पर लगाम लगाई है। एक अधिकारी के अनुसार, अब उनकी मौजूदगी सारंडा जंगल के कुछ इलाकों और झारखंड के लातेहार एवं चतरा के कुछ हिस्सों तक ही सीमित रह गई है।

Related Articles

Leave a Comment