Home » Ghatshila By-Election : कोऑपरेटिव कॉलेज बनेगा EVM डिस्पैच व रिसीविंग सेंटर

Ghatshila By-Election : कोऑपरेटिव कॉलेज बनेगा EVM डिस्पैच व रिसीविंग सेंटर

DC और SSP ने किया कॉपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश

by Mujtaba Haider Rizvi
Ghatshila By-election
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 की तैयारी को लेकर पूर्वी सिंहभूम के DC सह जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी और SSP पीयूष पांडेय ने गुरुवार को जमशेदपुर स्थित कॉपरेटिव कॉलेज का जायजा लिया। यह कॉलेज आगामी उपचुनाव के लिए EVM डिस्पैच और रिसिविंग सेंटर के तौर पर तैयार किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान DC ने संबंधित अधिकारियों को स्ट्रांग रूम का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही बेरिकेडिंग, बिजली, पेयजल, शौचालय और वाहन पार्किंग जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं को ठीक करने को कहा गया। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए आराम से प्रस्थान कर सकें।

निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीटीओ धनंजय, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, डीपीआरओ पंचानन उरांव, भवन निर्माण विभाग के अभियंता, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय से निर्वाचन कार्यों के सफल संचालन की हिदायत दी।

Read Also- Ghatshila By-Election : लागू हुई आदर्श आचार संहिता, चुनाव घोषणा के बाद पहले 72 घंटे की एसओपी जारी

Related Articles

Leave a Comment