Home » Ranchi News : रांची पुलिस की कार्रवाई : आसनसोल से पकड़ाया यूट्यूबर अमित महतो, आदिवासी नेत्रियों और विधायकों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप : Ranchi Police Action

Ranchi News : रांची पुलिस की कार्रवाई : आसनसोल से पकड़ाया यूट्यूबर अमित महतो, आदिवासी नेत्रियों और विधायकों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप : Ranchi Police Action

by Suhaib
Ranchi News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर अमित महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे आसनसोल से पकड़ा है। अमित के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आदिवासी समुदाय की महिलाओं और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायकों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। धनबाद और रांची में दर्ज शिकायतों के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, अमित महतो ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से आदिवासी नेत्रियों निशा भगत और ज्योत्सना करकेट्टा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। साथ ही झामुमो के टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो के संबंध में भी अभद्र और अमर्यादित बातें कही थी। वीडियो के वायरल होने के बाद कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने इसका कड़ा विरोध किया था।

धनबाद जिले के परसबनिया गांव का रहने वाला आरोपी

बताया गया है कि आरोपी अमित महतो धनबाद जिले के परसबनिया गांव का रहने वाला है। उस पर रांची और धनबाद दोनों जिलों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। लगातार निगरानी और तकनीकी इनपुट के बाद पुलिस को सूचना मिली कि वह आसनसोल में छिपा हुआ है। इसके बाद रांची पुलिस की विशेष टीम ने धनबाद पुलिस के सहयोग से आसनसोल में छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें आईटी एक्ट के तहत आॅनलाइन अभद्र टिप्पणी और समाज विशेष के प्रति वैमनस्य फैलाने से जुड़ी धाराएं शामिल हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है।

रांची में चल रही पूछताछ

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद अमित महतो को रांची लाया गया है, जहां उससे लगातार पूछताछ चल रही है। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरणों को जब्त कर लिया है। जांच टीम यह पता लगाने में जुटी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है। डिजिटल फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Read Also- Ranchi News: तलाक…तलाक…तलाक : रांची में विवाहिता पर क्रूरता की हद पर, पति ने रचा ली दूसरी शादी

Related Articles

Leave a Comment