Home » Ranchi News: माकपा राज्य सचिव प्रकाश विप्लव समेत चार नेताओं ने किया देहदान का एलान, पूरी की कागजी प्रक्रिया

Ranchi News: माकपा राज्य सचिव प्रकाश विप्लव समेत चार नेताओं ने किया देहदान का एलान, पूरी की कागजी प्रक्रिया

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के एनाटॉमी विभाग के बॉडी डोनेशन यूनिट में देहदान की कागजी प्रक्रिया संपन्न हुई।

by Reeta Rai Sagar
Organ donation in Ranchi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi News: झारखंड में समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव सहित चार पार्टी नेताओं ने मृत्यु के बाद देहदान करने का एलान किया है। इन सभी ने गुरुवार को इसकी कागजी की प्रक्रिया पूरी की। देहदान का इरादा करने वालों में सचिवमंडल सदस्य समीर दास, राज्य कमेटी सदस्य अमल पांडेय और विरेंद्र कुमार भी शामिल हैं।

कहा जा रहा है कि इन सभी नेताओं ने अपने परिवार की सहमति से यह कदम उठाया है। इससे पहले, उन्होंने अंगदान की घोषणा कर भारत सरकार के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया था।

यह पहल झारखंड साइंस फोरम (रांची इकाई) की ओर से की गई। इसके तहत राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के एनाटॉमी विभाग के बॉडी डोनेशन यूनिट में देहदान की कागजी प्रक्रिया संपन्न हुई। विभागाध्यक्ष डॉ. डी कुमार की उपस्थिति में नेताओं ने देहदान का फॉर्म भरा और उसे रजिस्टर्ड कराया।

डॉ. कुमार ने कहा कि देहदान से मेडिकल छात्रों को अनुसंधान में मदद मिलती है और जरूरतमंदों को अंग प्रत्यारोपण के जरिये जीवनदान दिया जा सकता है। उन्होंने झारखंड साइंस फोरम को इस सामाजिक पहल के लिए बधाई दी।

इससे पहले एस. रमेश और किशोर चक्रवर्ती ने भी अपने और अपनी पत्नियों के देहदान का एलान कर कागजी प्रक्रिया प्रक्रिया पूरी की थी।

Also Read: RIMS GB MEETING : रिम्स में शुरू हुई जीबी की बैठक, जानें क्या है एजेंडा

Related Articles

Leave a Comment