Chakradharpur (Jharkhand) : दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बंडामुंडा आरपीएफ पोस्ट (RPF Post) के कांस्टेबल मोहम्मद असरार को सीबीआई (CBI) ने 15 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा। मोहम्मद असरार बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी में कूड़ा चुनने वाली एक महिला से प्रतिमाह 15 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। शुक्रवार को रिश्वत की रकम लेते समय सीबीआई ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
केमिकल लगे नोट बरामद
मोहम्मद असरार को सीबीआई ने राउरकेला के बिसरा चौक के पास से गिरफ्तार किया। सीबीआई ने मोहम्मद असरार के पास से 15 हजार रुपये के केमिकल लगे नोट बरामद किए।
असरार पर रिश्वत वसूली के गंभीर आरोप
सीबीआई मोहम्मद असरार को गिरफ्तार कर राउरकेला सीबीआई कार्यालय ले गई, जहां उससे पूछताछ जारी है। मोहम्मद असरार पर बंडामुंडा में रिश्वत वसूली के गंभीर आरोप हैं।
CBI की तीसरी छापामारी
पिछले कुछ महीनों में सीबीआई की बंडामुंडा राउरकेला सेक्शन में यह तीसरी छापामारी है, जिसमें सीबीआई ने रेलकर्मी और आरपीएफ को रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा है।