Home » Hazaribagh ACB Action : हजारीबाग में ACB ने दारू प्रखंड के राजस्व कर्मचारी को 3 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

Hazaribagh ACB Action : हजारीबाग में ACB ने दारू प्रखंड के राजस्व कर्मचारी को 3 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

* ऑनलाइन आवेदन अस्वीकृत करने की धमकी देकर मांगी थी रिश्वत

by Anand Mishra
Hazaribagh ACB Action
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Hazaribag (Jharkhand) : भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) हजारीबाग को शुक्रवार को एक और सफलता मिली है। ACB की टीम ने दारू प्रखंड के एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए कर्मचारी का नाम ज्ञानी राम है। ACB सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ज्ञानी राम नामक यह कर्मचारी जमीन की दाखिल खारिज (Land Mutation) करने के एवज में शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था।

दाखिल खारिज के लिए दिया था आवेदन

दरअसल, आवेदक हिरामन प्रजापति ने अपनी जमीन की दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था। जब शिकायतकर्ता ने राजस्व कर्मचारी ज्ञानी राम से संपर्क किया, तो कर्मचारी ने उनसे 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। रिश्वत नहीं देने पर आवेदन अस्वीकृत कर देने की धमकी भी दी।

तीन हजार रुपये की पहली किश्त लेते हुआ गिरफ्तार

शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सटीक जाल बिछाया। सत्यापन के क्रम में जब ज्ञानी राम शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किश्त 3 हजार रुपये ले रहा था, तभी ACB की टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया। ACB की यह कार्रवाई दिखाती है कि झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। गिरफ्तार किए गए राजस्व कर्मचारी को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment