Ramgarh (Jharkhand) : झारखंड के रामगढ़ जिले के भदानीनगर OP क्षेत्र में चेनगड्डा गाँव के पास शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और मामले की जाँच शुरू कर दी है। ओपी प्रभारी अख्तर अली ने बताया कि एक कुट्टी दुकान के पास महिला का शव होने की सूचना मिली थी। लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि महिला के साथ कुछ अनहोनी हुई है और मारपीट की गई है।
CCTV फुटेज में हाथापाई कैद, ट्रक का नंबर मिला
जांच के क्रम में पुलिस ने कुट्टी दुकान में लगे CCTV कैमरे को खंगाला। फुटेज में शुक्रवार की देर रात एक ट्रक ड्राइवर और महिला के बीच हाथापाई स्पष्ट रूप से कैद हुई है, जिससे महिला के साथ मारपीट की पुष्टि होती है। हालांकि, हत्या की वारदात CCTV में सीधे कैद नहीं हुई है। पुलिस को ट्रक का नंबर मिल गया है और आगे की छानबीन जारी है। कुट्टी दुकान के मालिक सुरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उनके मजदूरों ने सबसे पहले शव को देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने पुलिस को CCTV में कैद हुए ट्रक का नंबर उपलब्ध करा दिया है।
पहचान के लिए अन्य थानों में भेजी गई तस्वीर
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है। ओपी प्रभारी अख्तर अली ने बताया कि फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उसकी तस्वीर विभिन्न थाना क्षेत्रों और गांवों में भेजी गई है। पुलिस अब ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके।