Home » Chaibasa News : चाईबासा महिला कॉलेज में छात्राओं ने सीखे Phishing और Cyber Bullying से बचाव के उपाय

Chaibasa News : चाईबासा महिला कॉलेज में छात्राओं ने सीखे Phishing और Cyber Bullying से बचाव के उपाय

by Rajeshwar Pandey
Cyber Bullying
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : चाईबासा स्थित महिला कॉलेज में IQSC और NSS B.Ed. यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल दुनिया में बढ़ती चुनौतियों और साइबर खतरों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करना था।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मुफस्सिल थाना चाईबासा के सब इंस्पेक्टर (SI) मिथुन कुमार थे। उन्होंने छात्राओं को साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकारों से छात्राओं को अवगत कराया। इसमें फिशिंग (Phishing), साइबर बुलिंग (Cyber Bullying), हैकिंग (Hacking), फेक ID, डिजिटल फुटप्रिंट (Digital Footprint), फेक न्यूज (Fake News) एवं चेक क्लीनिंग (Check Cleaning)शामिल था। इसके साथ ही SI मिथुन कुमार ने इन सभी खतरों से बचने के प्रभावी उपचारों से भी छात्राओं को अवगत कराया।

Helpline 1930 और I4C Portal की जानकारी

SI मिथुन कुमार ने सभी छात्राओं को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, I4C पोर्टल और cybercrime.gov.in के बारे में विस्तार से बताया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल शिकायत दर्ज की जा सके। NSS प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अर्पित सुमन ने जानकारी दी कि अक्टूबर माह को Cyber Security Mah के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर खतरों के बारे में जागरूक करना और डिजिटल दुनिया को सुरक्षित बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी का संचालन सितेंद्र रंजन सिंह और धनंजय कुमार ने किया, और सफल छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। B.Ed. विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी ने कार्यक्रम की सार्थकता पर विचार रखते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर मदन मोहन मिश्रा और सेमेस्टर 2 और 3 की छात्राएँ उपस्थित होकर लाभान्वित हुईं।

Read Also- Saranda Naxal attack : सारंडा जंगल में नक्सलियों का उत्पात, 3 IED ब्लास्ट में CRPF इंस्पेक्टर सहित 3 जवान घायल, एक जवान शहीद, पुलिया भी उड़ाई : Jharkhand Naxalite News

Related Articles

Leave a Comment