Home » Chaibasa Elephant Attack : नोवामुंडी लौट रहे युवक को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला, पत्नी जान बचाकर भागी

Chaibasa Elephant Attack : नोवामुंडी लौट रहे युवक को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला, पत्नी जान बचाकर भागी

by Rajeshwar Pandey
Jharkhand Elephant Attack
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड-ओडिशा सीमा के पास पुरुषोत्तमपुर गांव के निकट एक भयावह घटना हुई। शनिवार रात 11 बजे चाईबासा जिले के नोवामुंडी प्रखंड के जामपानी निवासी पति-पत्नी बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में पुरुषोत्तमपुर के पास जंगल से निकले हाथी ने रास्ता रोका और उनकी बाइक को उठाकर पटक दिया, जिससे पति दीपेश नायक बाइक से गिर गया।

इसके बाद हाथी ने पति को पटक-पटक कर मार डाला। वहीं पत्नी अपनी जान बचाकर भाग गई और उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही नोवामुंडी के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। नोवामुंडी स्थित वन विभाग के अनुसार यह घटना ओडिशा क्षेत्र की है।

मृत युवक जामपानी का रहने वाला था। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथियों के आतंक को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

Read Also- Chaibasa-Tata Road Accident : चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर रफ्तार का कहर, ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत, ट्रक चालक फरार, मृतक की शिनाख्त नहीं

Related Articles

Leave a Comment