चाईबासा : झारखंड-ओडिशा सीमा के पास पुरुषोत्तमपुर गांव के निकट एक भयावह घटना हुई। शनिवार रात 11 बजे चाईबासा जिले के नोवामुंडी प्रखंड के जामपानी निवासी पति-पत्नी बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में पुरुषोत्तमपुर के पास जंगल से निकले हाथी ने रास्ता रोका और उनकी बाइक को उठाकर पटक दिया, जिससे पति दीपेश नायक बाइक से गिर गया।
इसके बाद हाथी ने पति को पटक-पटक कर मार डाला। वहीं पत्नी अपनी जान बचाकर भाग गई और उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही नोवामुंडी के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। नोवामुंडी स्थित वन विभाग के अनुसार यह घटना ओडिशा क्षेत्र की है।

मृत युवक जामपानी का रहने वाला था। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथियों के आतंक को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।