Home » RANCHI MARATHON NEWS : स्वदेशी मैराथन में दिखा देशभक्ति का रंग, राज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी

RANCHI MARATHON NEWS : स्वदेशी मैराथन में दिखा देशभक्ति का रंग, राज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी

RANCHI NEWS: रांची में आयोजित स्वदेशी मैराथन 2025 में हजारों युवाओं ने तिरंगा लेकर दौड़ लगाई। राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री ने स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया।

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में रविवार को स्वदेशी मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। ‘स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर भारत बनाओ’ थीम पर आधारित इस मैराथन में हजारों युवा, स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। पूरा परिसर भारत माता की जय… और वंदे मातरम… के नारों से गूंज उठा।

राज्यपाल ने युवाओं से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करें और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग न केवल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम है, बल्कि इससे देश की आर्थिक मजबूती भी सुनिश्चित होती है।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इस आयोजन को ‘सांसद खेल महोत्सव’ से जोड़ते हुए कहा कि यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि ‘राष्ट्र निर्माण’ की दिशा में युवाओं की भागीदारी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य तभी संभव है, जब युवा स्वदेशी को अपनाने की ठान लें। इस दौड़ में युवाओं ने तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई प्रतिभागी स्वदेशी के संदेश वाले बैनर और पोस्टर लेकर दौड़ते नजर आए।


Related Articles

Leave a Comment