Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना पुलिस ने लूटपाट की योजना बनाते हुए चार अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों की में किशन गगराई (19), मंगल गगराई (21), करन मुंडारी उर्फ झण्टू (25) और अभय नामता (23) हैं। ये सभी सीतामडेरा के ह्यूम पाइप कल्याणनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सोमवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
सिटी एसपी ने बताया कि 12 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे एसएसपी को सूचना मिली थी कि कल्याणनगर बस्ती में नदी किनारे कुछ युवक अवैध हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे हैं। सिटी डीएसपी और डीएसपी हेडक्वार्टर-1 के नेतृत्व में फौरन एक टीम बनाई गई और छापेमारी की गई। इस कार्रवाई के दौरान चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।