Home » Jamshedpur Crime : खरकाई नदी में नहाने के दौरान डूबे युवक का मिला शव, तफ्तीश कर रही पुलिस

Jamshedpur Crime : खरकाई नदी में नहाने के दौरान डूबे युवक का मिला शव, तफ्तीश कर रही पुलिस

Jamshedpur Crime : स्थानीय लोगों का कहना है कि इरशाद रविवार को रेलवे ब्रिज के नीचे खरकाई नदी में नहाने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

by Mujtaba Haider Rizvi
Body of young man found in Kharkai River in Jamshedpur, police investigating drowning incident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित गरीब नवाज़ कॉलोनी निवासी युवक इरशाद का शव सोमवार की शाम खरकाई नदी में बरामद हो गया है। बताया जा रहा है कि इरशाद रविवार दोपहर से लापता था। सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे शास्त्री नगर इलाके में नदी में तैरता हुआ शव दिखा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराएगी।

परिजनों ने शव की पहचान कर ली है। घर में कोहराम मच गया है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इरशाद रविवार को रेलवे ब्रिज के नीचे खरकाई नदी में नहाने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। कुछ देर बाद नदी किनारे उसके कपड़े और चप्पलें मिलीं, जिससे आशंका जताई गई कि वह नहाते समय नदी में डूब गया होगा।

इरशाद की मां ने बताया कि जब वह घर से निकला था, तब वह नशे की हालत में था। रविवार को शाम तक खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला था। इसके बाद जुगसलाई पुलिस और गोताखोरों की टीम ने तलाश शुरू की थी। अंधेरा होने के कारण रविवार को खोज अभियान रोक दिया गया था। इसे सोमवार सुबह फिर से शुरू किया गया था। लेकिन शाम को शास्त्रीनगर से उसका शव बरामद हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read Also: Jamshedpur Sports News: सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल में झारखंड का देश भर में दूसरा स्थान, जमशेदपुर में टीम का भव्य स्वागत

Related Articles

Leave a Comment