Home » Jamshedpur Railway News: दूर होगी गोविंदपुर और बारीगोड़ा रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की अड़चन, जल्द शुरू होगा काम

Jamshedpur Railway News: दूर होगी गोविंदपुर और बारीगोड़ा रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की अड़चन, जल्द शुरू होगा काम

Railway News: दक्षिण पूर्व रेलवे की 105वीं क्षेत्रीय समिति बैठक में सांसद बिद्युत महतो ने रखीं 50 अहम मांगें, झारखंड के रेलवे विकास पर जोर.

by Reeta Rai Sagar
Jamshedpur Railway News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : दक्षिण पूर्व रेलवे की 105वीं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक बुधवार को कोलकाता के एक होटल में हुई। मीटिंग में सांसद बिद्युत बरण महतो ने चक्रधरपुर एवं खड़गपुर रेल मंडल से जुड़े लगभग 50 महत्वपूर्ण मुद्दों को विस्तार से रखा। बैठक में तय किया गया कि जमशेदपुर के गोविंदपुर और बारीगोड़ा में रेलवे ओवर ब्रिज बनवाने को मंजूरी मिल चुकी है। इसके निर्माण में आने वाली अड़चन दूर कर जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

मीटिंग में सांसद ने विशेष रूप से कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने, नई ट्रेन सेवाएं शुरू करने, स्टेशनों के विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं में सुधार की मांग उठाई।

प्रमुख मुद्दे और मांगें

  • भुवनेश्वर–नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने की मांग।
  • टाटानगर–जयपुर और टाटा–काटपाडी–तिरुपति–बेंगलुरु नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत का प्रस्ताव।
  • टाटा–कटिहार एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने और इसका विस्तार रक्सौल तक करने की मांग।
  • शालीमार–गोरखपुर ट्रेन सेवा को सप्ताह में तीन दिन चलाने का सुझाव।
  • टाटा–रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार डाल्टनगंज तक करने का प्रस्ताव।
  • टाटा–गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाकर घाटशिला तक विस्तार की मांग।
  • कालीमाटी एक्सप्रेस, बिरसा मुंडा एक्सप्रेस और अंत्योदय एक्सप्रेस को पुनः प्रारंभ करने की अपील।
  • विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव बढ़ाने एवं दुर्ग–आरा एक्सप्रेस का विस्तार बक्सर तक करने की सिफारिश।
  • धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (FOB) निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग।

रेलवे ओवर ब्रिज और स्टेशन विकास

सांसद महतो ने बारीगोड़ा और गोविंदपुर में रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार की ओर से कोई अड़चन है तो रेलवे को स्वयं इसका निर्माण करना चाहिए।

रेल अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए इसका स्वरूप बदला जा रहा है, जिसके बाद निर्माण प्रारंभ किया जाएगा।
परसुडीह में भी ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर सांसद ने जोर दिया ताकि स्थानीय आवागमन सुगम हो सके।

उन्होंने गोविंदपुर रेलवे स्टेशन को आदित्यपुर स्टेशन की तर्ज पर विकसित करने की बात कही, जिससे टाटानगर स्टेशन पर बढ़ते दबाव को कम किया जा सके।

अन्य प्रमुख सुझाव

  • टाटानगर सेकंड एंट्री गेट पर ड्रॉपिंग लाइन की व्यवस्था करने की मांग।
  • यात्रियों की शिकायतों और दुर्व्यवहार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की बात।
  • टाटानगर स्टेशन पर एटीएम सुविधा पुनः बहाल करने का सुझाव।
  • टाटा–तमाड़–बुंडू–रांची रेल लाइन के निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी।

रेल प्रबंधन ने सांसद की सभी मांगों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए समुचित एवं समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। जो मुद्दे क्षेत्राधिकार से बाहर हैं, उन्हें रेलवे बोर्ड को शीघ्र प्रेषित करने की बात कही गई।

Also Read: Jamshedpur : झारखंड में 200 करोड़ के GST घोटाले का अधिकारियों ने किया भंडाफोड़, बोकारो से कारोबारी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment