Provident Fund Issue : धनबाद : झारखंड के होमगार्ड जवान हेमंत सोरेन की सरकार से नाराज हैं। इनकी नाराजगी का कारण भविष्य निधि और एकमुश्त सेवानिवृत्ति लाभ को लेकर राज्य सरकार के स्तर से कार्रवाई का नहीं होना बताया जा रहा है। इसके साथ ही बीते सात वर्षों का बकाया भुगतान भी नहीं किया गया है। ऐसे में 4 नवंबर 2025 को राज्य सरकार को घेरने की तैयारी होमगार्ड जवानों ने कर ली है।

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने बताया कि झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के तहत कार्यरत होमगार्ड जवानों को भविष्य निधि, एकमुश्त सेवानिवृत्ति लाभ के तहत 1.50 लाख रुपये देने को लेकर न्यायालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन राज्य सरकार इस मामले में केवल कार्यवाही किए जाने की बात कर रही है। वहीं वर्ष 2017 में ही होमगार्ड जवानों का दैनिक मानदेय 500 रुपये से बढ़ाकर 1088 रुपये किया गया था।
इस आदेश पर अगस्त 2024 से भुगतान शुरू किया गया, जबकि बीते सात वर्षों से उनका बकाया राशि नहीं दिया गया है। इन सभी मामलों को लेकर राज्य सरकार और झारखंड गृह रक्षा वाहिनी से पत्राचार भी किया गया। वहीं न्यायालय भी इस मामले को लेकर अपना आदेश दे चुकी है। मुखर्जी ने कहा कि बार-बार न्यायालय को भी बरगलाया जा रहा है।
ऐसे में अब जवानों के पास आंदोलन के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं बच रहा है। उन्होंने कहा कि एक उम्मीद थी कि दीपावली पर राज्य सरकार उपरोक्त आदेशों को लागू कर देती, लेकिन अब यह संभावना भी नहीं दिख रही है। निर्धारित तिथि पर राज्य भर से होमगार्ड जवान रांची पहुंचेंगे और प्रदर्शन कर घेराव करेंगे।