Seraikela : अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सरायकेला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने करीब 14 लाख रुपये मूल्य की नकली अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि सूचना मिली थी कि सरायकेला थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव में अवैध नकली शराब का कारोबार चल रहा है। जानकारी की पुष्टि करने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 248 पेटी (करीब 2019 लीटर) विभिन्न ब्रांडों की नकली अंग्रेजी शराब बरामद की। साथ ही शराब की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले स्टीकर, सीलिंग मशीन और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।
पुलिस ने मौके से दीपक नामित और लुगनी हेंब्रम नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों खरसावां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में तस्करों ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों का खुलासा किया है। पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। यह कार्रवाई पुलिस की अवैध शराब कारोबार पर लगातार सख्ती का परिणाम मानी जा रही है।
Read Also- Jamshedpur Crime : जुगसलाई में पकड़ा गया आर्म्स पेडलर, कर रहा था तमंचे की बिक्री