Home » Dhanbad GST Raid : धनबाद में कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के घर पर जीएसटी की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

Dhanbad GST Raid : धनबाद में कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के घर पर जीएसटी की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

Dhanbad GST Raid : जीएसटी चोरी से जुड़ी बताई जा रही है यह कार्रवाई।

by Mujtaba Haider Rizvi
GST raid at coal trader Kailash Agrawal's house in Dhanbad, multiple documents seized
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad : झारखंड के धनबाद में GST की टीम ने शहर के चर्चित कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के आवास पर छापेमारी (Raid) की। यह कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के धैया स्थित जगदंबा आवास में सुबह लगभग 8 बजे शुरू हुई। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जीएसटी चोरी (GST Evasion) से जुड़ी बताई जा रही है। कैलाश अग्रवाल का धनबाद के बरवाअड्डा और गोविंदपुर में हार्डकॉक भट्टा (Hard Coke Bhatha) संचालन है। टीम ने मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज (Documents) और कागजात जब्त किए हैं।

स्थानीय व्यापारिक हलकों में इस छापेमारी की चर्चा जोर पकड़ रही है। जीएसटी विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।

Read Also: Dhanbad Coal theft : CISF की छापेमारी में 190 टन अवैध कोयला बरामद, धनबाद पुलिस के सुस्त कार्रवाई पर उठे सवाल

Related Articles

Leave a Comment