Dhanbad : झारखंड के धनबाद में GST की टीम ने शहर के चर्चित कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के आवास पर छापेमारी (Raid) की। यह कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के धैया स्थित जगदंबा आवास में सुबह लगभग 8 बजे शुरू हुई। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जीएसटी चोरी (GST Evasion) से जुड़ी बताई जा रही है। कैलाश अग्रवाल का धनबाद के बरवाअड्डा और गोविंदपुर में हार्डकॉक भट्टा (Hard Coke Bhatha) संचालन है। टीम ने मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज (Documents) और कागजात जब्त किए हैं।
स्थानीय व्यापारिक हलकों में इस छापेमारी की चर्चा जोर पकड़ रही है। जीएसटी विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।