Home » RANCHI NEWS: मांडर और चान्हो में करोड़ों की योजनाओं का कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास, 8 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

RANCHI NEWS: मांडर और चान्हो में करोड़ों की योजनाओं का कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास, 8 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

RANCHI NEWS: दीपावली पर मांडर और चान्हो को करोड़ों की योजनाएं मिलीं, जलापूर्ति योजना और टाना भगत आश्रम का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हुआ।

by Vivek Sharma
RANCHI NEWS: दीपावली पर मांडर और चान्हो को करोड़ों की योजनाएं मिलीं, जलापूर्ति योजना और टाना भगत आश्रम का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हुआ।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: दीपावली पर मांडर विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास की सौगात मिली। राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर प्रखंड में बहुप्रतीक्षित सोसई ग्रामीण जलापूर्ति पाइप शिफ्टिंग योजना, चान्हो प्रखंड के सोनचिपी टाना भगत आश्रम में गेस्ट हाउस चहारदीवारी व सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कृषि मंत्री ने कहा कि 10 वर्षों से लंबित जलापूर्ति योजना अब मूर्त रूप ले रही है। जिससे मांडर के 4 पंचायतों के 8 गांवों में रहने वाले लगभग 4,000 परिवारों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। मंत्री ने बताया कि एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण के दौरान योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसकी मरम्मत और स्थानांतरण के लिए उन्होंने रांची से दिल्ली तक कई दौर की बैठकें कीं। अंततः राज्य सरकार की पहल पर यह योजना स्वीकृत हुई।

टाना भगत आश्रम दिखेगा नए रूप में

चान्हो प्रखंड स्थित सोनचिपी टाना भगत आश्रम वर्षों से उपेक्षित था। अब यह आश्रम पूरी तरह नया रूप लेगा। यहां करोड़ों की लागत से गेस्ट हाउस, चारदीवारी और सौंदर्यीकरण का कार्य होगा। कृषि मंत्री ने कहा कि टाना भगत समुदाय ने देश को अपनी पहचान दी, लेकिन उनके हक का लाभ नहीं मिला। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बंधु तिर्की के नेतृत्व में अब इस समुदाय को न्याय मिलेगा।

टाना भगत विकास प्राधिकार के पुनर्गठन की मांग

बंधु तिर्की ने अपने संबोधन में टाना भगत विकास प्राधिकार के पुनर्गठन की मांग की। उन्होंने कहा कि प्राधिकार में टाना भगत समुदाय को निर्णायक भूमिका दी जानी चाहिए। उन्होंने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि हम कोई गाजर-मूली नहीं हैं जो उखाड़ फेंके जाएंगे। उन्होंने समाज को एकजुट होकर अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम में आठ जिलों से आए टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में जेएसएलपीएस द्वारा जारी दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इनकी रही मौजूदगी

इस शिलान्यास कार्यक्रम में बीडीओ चंचला कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, बिनोदित तिग्गा, शेरोफिना मिंज, शमीम अख्तर, जमील मल्लिक, जुवेल तिग्गा, नसीम, आबिद, चिंतामणि उरांव समेत कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और टाना भगत समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

READ ALSO: RANCHI NEWS: दीपावली और छठ को लेकर DC ने की बैठक, ऐसी होगी राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था

Related Articles

Leave a Comment