Home » RANCHI CRIME NEWS: कारोबारी राधेश्याम साहू पर गोलीबारी मामले में पुलिस ने इतने लोगों को लिया हिरासत में

RANCHI CRIME NEWS: कारोबारी राधेश्याम साहू पर गोलीबारी मामले में पुलिस ने इतने लोगों को लिया हिरासत में

RANCHI CRIME NEWS: रांची में कारोबारी राधेश्याम साहू पर गोलीबारी मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, जमीन विवाद को लेकर एफआईआर दर्ज।

by Vivek Sharma
हिरासत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : सीमेंट-छड़ कारोबारी राधेश्याम साहू पर गोलीबारी की घटना के बाद रांची पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है, हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस की टीमें आसपास के जिलों में संभावित शूटरों की तलाश में भी जुटी हुई हैं। रांची ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर ने जानकारी दी कि कांड के उद्भेदन के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।

नगड़ी में बेटे ने दर्ज कराई एफआईआर

कारोबारी के बेटे सज्जन कुमार ने नगड़ी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने जमीन विवाद को हमले की मुख्य वजह बताया है। एफआईआर में पुरुषोत्तम कुमार, शशि शेखर और अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। सज्जन ने लिखा है कि उनके पिता का ढाई एकड़ जमीन को लेकर पुरुषोत्तम से विवाद चल रहा था जो न्यायालय में लंबित है। साथ ही, दो माह पूर्व पटना निवासी शशि शेखर ने फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। वहीं पटना में भी एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।  

READ ALSO: JHARKHAND POLICE NEWS: झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट के समापन में बोले मुख्यमंत्री-POLICE विभाग किसी भी राज्य की रीढ़

Related Articles

Leave a Comment