RANCHI: एनएच-33 पर बुंडू के समीप स्थित टोल प्लाजा पर शुक्रवार को एक ट्रक चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रक चालक भुगतान के बाद टोल गेट से गुजर रहा था। फास्टैग से राशि कटने के बाद जैसे ही वह आगे बढ़ा तो रस्सी बूथ में फंस गई। चालक ने बिना रुके तेज गति से ट्रक निकालने की कोशिश की। जिससे ट्रक के पिछले हिस्से से टोल बूथ को टक्कर लगी और बूथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि उस समय बूथ के अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। जिससे कि बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने चालक को पकड़ लिया। बाद में नुकसान की भरपाई करवाकर उसे छोड़ दिया गया।
RANCHI NEWS: ट्रक चालक ने उड़ा दिया टोल बूथ, जानें फिर क्या हुआ
RANCHI: बुंडू के टोल प्लाजा पर ट्रक चालक की लापरवाही से टोल बूथ क्षतिग्रस्त, गनीमत रही कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, बड़ा हादसा टला।
27


