Home » Dhanbad Railway Station News : धनबाद रेलवे स्टेशन पर EMU ट्रेन की बोगी में मिला बेहोश युवक, यात्रियों की सूझबूझ से बची जान, रेलवे अस्पताल में भर्ती

Dhanbad Railway Station News : धनबाद रेलवे स्टेशन पर EMU ट्रेन की बोगी में मिला बेहोश युवक, यात्रियों की सूझबूझ से बची जान, रेलवे अस्पताल में भर्ती

by Anand Mishra
Unconscious youth found in EMU train bogie at Dhanbad railway station
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • यात्रियों ने सोचा कि युवक सोया है, घंटों बाद हरकत न होने पर हुआ शक

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को यात्रियों की सतर्कता और सूझबूझ से एक गंभीर मामला सामने आया, जिसने स्टेशन परिसर में सनसनी फैला दी। आसनसोल जा रही ईएमयू (EMU) ट्रेन की एक बोगी में एक युवक कई घंटों से बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। सहयात्रियों की त्वरित सूचना पर मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने युवक को ट्रेन से उतारकर तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, जिससे उसकी जान बच सकी।

पहचान पत्र और मोबाइल गायब, पुलिस के लिए चुनौती

अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उसके पास से न तो किसी प्रकार का पहचान पत्र मिला है और न ही कोई मोबाइल फोन, जिससे उसकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है। आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि युवक के होश में आने के बाद ही इस पूरे मामले और उसकी वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

सफर के दौरान ही बेसुध होने की आशंका

रेल पुलिस के अनुसार, यह युवक गया स्टेशन से ही ट्रेन में सवार हुआ था, लेकिन सफर के दौरान वह अपनी सीट पर बेसुध पड़ा रहा। शुरुआत में सहयात्रियों ने समझा कि वह गहरी नींद में है। हालांकि, कई घंटों तक उसकी ओर से कोई हरकत नहीं होने पर यात्रियों को शक हुआ। यात्रियों ने उसे आवाज देकर जगाने की कोशिश की और यहां तक कि उसके चेहरे पर पानी के छींटे भी मारे, लेकिन युवक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब युवक बेसुध ही पड़ा रहा, तो ट्रेन सवार यात्रियों ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन कर घटना की सूचना दी।

रेल पुलिस ने शुरू की त्वरित कार्रवाई, जांच शुरू

सूचना मिलते ही धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) की टीम पूरी तरह सतर्क हो गई। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही रेल पुलिस की टीम ने बिना देर किए युवक को सावधानीपूर्वक ट्रेन से उतारा और तुरंत इलाज के लिए रेलवे अस्पताल भेज दिया। रेल पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है।

Read Also : रांची में गुरुनानक देव जी के 556वें ​​प्रकाश पर्व का आगाज, खालसा पंथ के उद्घोष से गूंजी कृष्णा नगर कॉलोनी, प्रभात फेरी में उमड़ी संगत

Related Articles

Leave a Comment