Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर स्थित उलीडीह थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट के समीप शुक्रवार देर रात एक वृद्ध रिक्शा चालक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वहां काली पूजा पंडाल के लिए बनाए गए बांस के ढांचे में रस्सी के सहारे फंदे से लटका हुआ उसका शव बरामद किया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
रिक्शे पर ही करता था आराम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 11 बजे कुछ लोगों ने पंडाल के पास शव को लटकते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल उलीडीह थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को नीचे उतारा, पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि मृत व्यक्ति पेशे से रिक्शा चालक था और अक्सर चेकपोस्ट, बाराद्वारी तथा कालीमाटी रोड इलाके में रिक्शा चलाते हुए देखा जाता था। लोगों के मुताबिक, वह शांत और सीधे-सादे स्वभाव का व्यक्ति था। वह रोजाना शाम को इलाके के लोगों से बातचीत करता और रात में अपने रिक्शे में ही आराम करता था।
पिछले कुछ दिनों से था उदास
स्थानीय लोगों ने बताया कि उसने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया और न ही किसी प्रकार की परेशानी की शिकायत की थी, इसलिए अचानक हुई इस घटना से हर कोई हैरान है। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से वह उदास नजर आ रहा था और बहुत कम बोल रहा था।
फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान की पुष्टि करने के साथ-साथ खुदकुशी के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के आर्थिक या पारिवारिक कारणों का पता चल सके।


