Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में चक्रधरपुर – सोनुवा मुख्य मार्ग पर चक्रधरपुर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है। ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। बताया जाता है कि रोजाना की तरह शनिवार की सुबह भी गुदड़ी और गोइलकेरा के कारो नदी से अवैध खनन कर बालू लाया जा रहा था। चक्रधरपुर पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
रात होते ही शुरू हो जाता है बालू का अवैध खनन व परिवहन
जानकारी के अनुसार रात होते ही गुदड़ी और गोइलकेरा के नदी घाटों से बालू का अवैध खनन और परिवहन शुरू हो जाता है। जबकि, वहां से कुछ ही कदम की दूरी पर गुदड़ी थाना है। उसके बाद सोनुवा थाना है। इसी तरह गोइलकेरा थाना भी है। इसके बावजूद गोइलकेरा-चक्रधरपुर मार्ग पर रात भर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर सड़कों पर दौड़ते हैं। सूत्र बताते हैं कि कुछ विभागीय मिलीभगत से कोई कार्रवाई नहीं होती। गुदड़ी से ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध बालू चक्रधरपुर तक रोजाना लाया जाता है।
छापेमारी की भनक लगते ही सड़क से गायब हुए सभी ट्रैक्टर
हर दिन रात में 35-40 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बालू के खनन और ढुलाई में लगे रहते हैं।चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने इसी सूचना पर शनिवार सुबह 4 बजे के बीच छापेमारी की, जहां दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े गए। वहीं छापेमारी की जानकारी होते ही पीछे चल रहे करीब दर्जनभर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को सड़कों से हटा लिया गया।
थाना प्रभारी ने दी विभाग को सूचना
पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। जानकार सूत्रों ने बताया कि बालू अवैध रूप से गुदड़ी और गोइलकेरा के पोकाम और दलकी से अवैध रूप लाया जाता है। इधर चक्रधरपुर थाना प्रभारी ने इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी और डीटीओ को इस कार्रवाई की सूचना दे दी है।


