Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर लालगंज में एक सनसनीखेज हत्याकांड का शनिवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में खुलासा हुआ है कि एक सुपारी किलर (Contract Killer) हसन अली की हत्या कर दी गई, जिसे वह खुद किसी और की सुपारी लेकर मारने आया था। 18 अक्टूबर को हुए इस हत्याकांड में पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी रीष्मा रमेशन ने पुलिस सभागार में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा गोली, हत्या में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
सुपारी लेने की जानकारी मिलने पर दिया वारदात को अंजाम
एसपी ने बताया कि मृतक हसन अली ने शाहपुर निवासी एकराम कुरैशी की हत्या करने के लिए पाँच लाख रुपये की सुपारी ली थी, जिसमें से वह ढाई लाख रुपये एडवांस भी ले चुका था। यह सुपारी जमीन विवाद को लेकर दी गई थी। हालांकि, हसन अली द्वारा सुपारी लेने की यह जानकारी एकराम कुरैशी के भतीजे इजहार खान और सद्दाम अंसारी को मिल गई थी। दोनों ने हसन अली की रेकी शुरू कर दी। रेकी के दौरान उन्हें पता चला कि हसन अली हर दिन चैनपुर के पठान टोला से निकलकर अस्पताल चौक आता है।
बाइक पर बैठाकर ले गए और गोली मारकर हत्या कर दी
घटना वाले दिन हसन अली अपने साथी विनय अग्रवाल के साथ शाहपुर आया था। इसी दौरान अभियुक्त मोबारक ने अन्य चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ मिलकर हसन अली को रोक लिया और उससे मारपीट करने लगा। इसी बीच अभियुक्त इजहार खान और सद्दाम अंसारी हसन अली को जबरन बाइक पर बीच में बैठाकर लालगंज ले गए और वहाँ अलग-अलग हथियार से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
एसपी ने बताया कि 24 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली कि हत्याकांड के दो मुख्य आरोपित इजहार खान और सद्दाम अंसारी बाइक से गढ़वा से शाहपुर की ओर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने मंगरदाहा घाटी में दोनों को रोककर तलाशी ली, तो उनके पास से हथियार और गोली बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने हत्याकांड में अपना अपराध स्वीकार कर लिया। एसपी ने बताया कि इजहार, सद्दाम के अलावा मोबारक अंसारी की भी गिरफ्तारी हुई है।
मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि मृतक हसन अली का आपराधिक इतिहास रहा है और वह जेल भी जा चुका था। वहीं, आरोपित सद्दाम और मोबारक अंसारी के खिलाफ भी चैनपुर थाना में मामला दर्ज है। एसपी ने कहा कि सुपारी देने वाले के खिलाफ भी गहन जांच की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, अनुसंधानकर्ता बाबूलाल दुबे, रंजीत बिलुंग और अनिल विद्यार्थी शामिल थे।


